Ranchi : राजधानी रांची के रातू रोड में फ्लाईओवर निर्माण को लेकर ट्रैफिक (traffic) रूट में बदलाव किया गया है। इसके तहत रातू रोड चौक और किशोरी यादव चौक के रूट को एक महीने के लिए डाइवर्ट किया गया है। रांची ट्रैफिक (traffic) पुलिस के अनुसार 30 दिसंबर से 30 जनवरी तक यातायात व्यवस्था को डायवर्ट किया गया है। वहीं किशोरी यादव चौक से जाकिर हुसैन पार्क की ओर जाने वाले सभी तरह के वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद किया गया है।

ये रूट किये गये डायवर्ट

  • किशोरी यादव चौक से जाकिर हुसैन पार्क की ओर जाने वाली सभी तरह के वाहनों का परिचालन पूर्णतः बंद रहेगी।
  • पिस्का मोड़ से आने वाली सभी ऑटो ई-रिक्शा को दुर्गा मंदिर चौक से एलपीएन शाहदेव (हॉटलिप्स) चौक, एटीआई मोड़, रणधीर वर्मा चौक, जाकिर हुसैन पार्क एवं अन्य स्थानों की ओर परिचालन करेंगे। अन्य वाहन न्यू मार्केट चौक से बॉएं राजभवन मोड़ होते हुए हॉटलिप्स चौक की ओर जाएंगे।
  • कांके रोड से रातू रोड आने वाली ऑटो व ई-रिक्शा राम मंदिर से सिद्धू कान्हो पार्क, एटीआई मोड़, रणधीर वर्मा चौक, जाकिर हुसैन पार्क होते हुए अन्य स्थानों की ओर जाएंगे। अन्य वाहनों का परिचालन यथावत होगा।
  • रेडियम चौक की ओर से आने वाले वाहनों का परिचालन जाकिर हुसैन पार्क से किशोरी यादव चौक होते हुए रातू रोड और हरमू रोड की ओर परिचालन करेंगे।

इसे भी पढ़ें : हेमंत सरकार के चार साल पूरे, सूबे को मिली 4547.69 करोड़ की सौगात

इसे भी पढ़ें : इज्जत लूटने वाला पुलिस का ड्राइवर सस्पेंड, नौकरी भी खतरे में

इसे भी पढ़ें : झारखंड कैडर के 6 IAS सचिव रैंक में प्रमोट, 8 को बनाया गया स्पेशल सेक्रेटरी

इसे भी पढ़ें : अब 50 साल की उम्र से ही मिलेगा पेंशन : सीएम हेमंत

इसे भी पढ़ें : दो ट्रकों के बीच आया मजदूर, फिर…

इसे भी पढ़ें : म*रे बच्चों को जिंदा करने की फिराक में घरवालों ने कर डाला यह काम

इसे भी पढ़ें : ‘दूसरा पुलवामा’ की धमकी देने वाला निकला झारखंड का लड़का

इसे भी पढ़ें : शिक्षक भर्ती मामले में 584 कैंडिडेट्स पर प्रतिबंध

इसे भी पढ़ें : शिक्षक भर्ती मामले में 584 कैंडिडेट्स पर प्रतिबंध

Show comments
Share.
Exit mobile version