संक्रमण फैलने के डर से रिश्तेदार भी शादियों में जाने से बच रहे हैं. ऐसे में राजस्थान के बारां के केलवाड़ा कोविड केंद्र में ही एक जोड़े ने पीपीई किट पहनकर शादी कर ली क्योंकि दुल्हन शादी के दिन ही कोरोना पॉजिटिव पाई गई. इस शादी समारोह को कैमरे पर रिकॉर्ड किया गया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

शादी समारोह में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया गया. तस्वीरों में यह जोड़ा हवन कुंड के सामने बैठा हुआ नजर आ रहा है जबकि शादी की रस्मों को पूरा करने वाले पंडित भी पीपीई सूट में थे. तस्वीरों में नजर आ रहा है कि शादी की रस्म के दौरान दूल्हे ने अपनी पीपीई किट के साथ पगड़ी पहनी हुई थी जबकि दुल्हन ने भी रस्म निभाते हुए चेहरे को मास्क से ढक रखा था और हाथों में दस्ताने लगाए हुए थे.

कोरोना काल के इस स्पेशल शादी के वीडियो को सोशल मीडिया पर सैकड़ों लाइक्स और कमेंट मिले हैं. इसके साथ ही वीडियो वायरल हो गया है और इस पर कई तरह के मीम्स भी लोग शेयर कर रहे हैं.

 

Show comments
Share.
Exit mobile version