Ramgarh : रामगढ़ के गोला प्रखंड में आज भोरे-भोर हुये रोड एक्सीडेंट में तीन बच्चों की मौत की फैली खबर के बाद इलाके में तहलका मच गया। बच्चों के घरवालों की चीख-चीत्कार से पूरा इलाका दहल उठा। बच्चों की दर्दनाक मौत वहां मौजूद हर किसी को झकझोर दिया। कोई अपने बच्चों के शव को लेकर छाती पीट रहा था, तो कोई घायल बच्चे को इलाज करने के लिए दौड़ रहा था। इस हादसे के बाद गांव वालों का गुस्सा उबाल पर आ गया। गुस्साये लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ा और जमकर कूट दिया। वहीं ट्रक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। कुटाई के बाक ट्रक ड्राइवर की हालत भी नाजुक है। घटना की मिली सूचना पर रामगढ़ विधायक ममता देवी, SDO अनुराग कुमार तिवारी, CDPO परमेश्वर प्रसाद, गोला CO समरेश भंडारी स्पॉट पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया ।
यहां याद दिला दें कि आज भोर-भोर गोला थाना क्षेत्र के तिरला मोड़ पर स्कूली बच्चों से भरे एक ऑटो को एलपी ट्रक (डब्ल्यूबी 33 डी 7015) ने टक्कर मार दी। इस घटना में ट्रक भी पलट गया। इस हादसे में तीन स्कूली बच्चे और एक ड्राइवर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, 12 स्कूली बच्चे बेतरह जख्मी हो गये। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी बच्चे सरलाखुर्द और पतरातू गांव के रहने वाले हैं। फिलहाल मृतकों के नाम का पता नहीं चला है, लेकिन वह भी सरलाखुर्द गांव के ही रहने वाले बताये जा रहे हैं। जख्मी बच्चों में पतरातू गांव निवासी उज्जवल ठाकुर (11), अंश कुमार (5), सुजीत कुमार (11), श्री कुमारी (9), अंशुका कुमारी (11), कृष्णा करमाली (6), राशि कुमारी (5), अनमोल नायक (5), राधिका कुमारी (6) और आयुष कुमार साहू (8) शामिल है। वहीं, ट्रक ड्राइवर भी जख्मी हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिस ट्रक से टक्कर हुयी वह बंगाल से आलू लेकर गोला की तरफ आ रहा था। वहीं, बच्चे सरलक खुर्द और पतरातू से ऑटो पर सवार होकर तिरला स्थित गुडविल स्कूल में पढ़ने जा रहे थे। तिरला मोड़ पर जैसे ही ऑटो पहुंचा सामने से आ रहे ट्रक ने उसे अपने चपेट में ले लिया।
सरकारी आदेश के बाद भी खुला था स्कूल
गोला प्रखंड का गुडविल स्कूल सरकार के आदेश के खिलाफ संचालित किया जा रहा था। ठंड की वजह से राज्य सरकार ने पहले ही क्लास 8 तक की छुट्टी 13 जनवरी तक बढ़ा दी थी। इस आदेश के आलोक में जिला प्रशासन ने भी एक आदेश जारी किया था। रामगढ़ डीसी ने भी 13 जनवरी तक स्कूलों में क्लास 8 तक के बच्चों की छुट्टी रखना को कहा था। लेकिन गुडविल स्कूल खुला हुआ था।
इसे भी पढ़ें : कुख्यात किशोर पांडेय की बेवा निशि पांडेय को पुलिस ने उठाया… जानें क्यों