NewsSamvad : बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों के खार स्थित आवास में चोरी की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके घर से लगभग 1 लाख रुपये का हीरे का हार, 35,000 रुपये नकद और कुछ अमेरिकी डॉलर चोरी हुए हैं। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जो एक पेंटर है।

आरोपी की पहचान 37 वर्षीय समीर अंसारी के रूप में हुई है, जो पूनम ढिल्लों के घर में पेंटिंग का काम करने आया था। उसने काम के दौरान खुली अलमारी देखी और मौके का फायदा उठाते हुए चोरी की। पुलिस के अनुसार, अंसारी 28 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच पूनम के घर पर था और इसी दौरान उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया।

गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने बताया कि आरोपी ने चोरी किए गए पैसों से पार्टी भी की थी। पूनम ढिल्लों, जो आमतौर पर जुहू में रहती हैं, अक्सर खार में अपने बेटे अनमोल के घर पर समय बिताती हैं।

पूनम ढिल्लों के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने कई सफल फिल्मों में काम किया है, जिनमें ‘पत्थर के इंसान’, ‘जय शिव शंकर’, ‘रमैया वस्तावैया’, और ‘बटवारा’ शामिल हैं। वह 80 के दशक में एक प्रमुख एक्ट्रेस बन चुकी थीं और हाल ही में उन्हें ‘जय मम्मी दी’ फिल्म में देखा गया था।

इसे भी पढ़ें : नक्सलियों की रीढ़ तोड़ी झारखंड पुलिस, 2024 में और क्या-क्या किया… जानें

Show comments
Share.
Exit mobile version