नई दिल्ली। बहुत सारे सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं कि कैडबरी कंपनी के सभी प्रोडक्ट्स में गाय का मांस होता है.

ऐसा कहने वाले लोग कैडबरी के लोगो वाला एक स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं जिस पर लिखा है, “अगर हमारे किसी प्रोडक्ट में जिलेटिन का इस्तेमाल किया जाता है, तो वो हलाल सर्टिफाइड होता है और उसका स्रोत बीफ होता है.”

एक ट्विटर यूजर ने ये स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, “केडबरी ने यह स्वीकार किया है कि उसके सारे उत्पादों में हलाल प्रमाणित बीफ (गौ माता का मांस) है. आपकी जानकारी के लिए बता दूं अब आपकी इच्छा हो तो जरूर खाए (इनमें जो gelatin होता है यही वह आइटम है) देखिये कम्पनी का स्वीकारनामा.”

इस पोस्टका आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

काफी जांच पड़ताल के बाद हमने पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल स्क्रीनशॉट ‘कैडबरी ऑस्ट्रेलिया’ वेबसाइट से लिया गया है. कैडबरी के मुताबिक, भारत में मिलने वाले उसके सभी प्रोडक्ट पूरी तरह वेजिटेरियन होते हैं.

क्या है सच्चाई

वायरल स्क्रीनशॉट को गौर से देखने पर इसमें ‘कैडबरी ऑस्ट्रेलिया’ वेबसाइट का यूआरएल देखा जा सकता है.

‘कैडबरी ऑस्ट्रेलिया’ वेबसाइट में हमें वो पेज मिल गया जहां से लिया गया स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है.

भारत में कैडबरी की वेबसाइट को ‘मॉन्डेलेज इंडिया फूड्स लिमिटेड’ के नाम से जाना जाता है. इस कंपनी की वेबसाइट में हमें ऐसे किसी प्रोडक्ट का ब्यौरा नहीं मिला जिसमें बीफ का इस्तेमाल किया जाता हो.

इसी साल जुलाई के महीने में भी कैडबरी की सभी चॉकलेट्स में गाय का मांस होने का दावा वायरल हुआ था.

उस वक्त कैडबरी ने सफाई देते हुए कहा था, “वायरल स्क्रीनशॉट भारत में मिलने वाले कैडबरी के प्रोडक्ट्स से संबंधित नहीं है. भारत में बनाए और बेचे जाने वाले कैडबरी के सभी प्रोडक्ट 100 प्रतिशत शाकाहारी हैं. प्रोडक्ट्स के रैपर पर बनी हरे रंग की डॉट से इस बात का पता चलता है.”

 

हमारी पड़ताल से साफ हो जाता है कि कैडबरी कंपनी की सभी चॉकलेट्स में बीफ होने का दावा भ्रामक है.

Show comments
Share.
Exit mobile version