खार्तूम। सूडान की राजधानी में यहां पिछले सप्ताह एक सिरामिक फैक्ट्री में हुए गैस टैंकर विस्फोट में मरे 14 भारतीयों के शवों की पहचान और उनकी कानूनी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं। मंगलवार से इन शवों को भारत भेजा जाना शुरू कर दिया जाएगा।

खार्तूम स्थित भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर कर कहा है कि इन शवों को भारत भेजा जाएगा। दूतावास ने सभी मृत भारतीयों की विस्तृत सूची भी जारी कर दी है।

विदित हो कि पिछले मंगलवार को यह हादसा तब हुआ जब गैस टैंकर से गैस अनलोड किया जा रहा था। इस दुर्घटना में कुल 23 लोग मारे गए थे। इससे पहले भारतीय दूतावास की ओर से कहा गया था कि कुल 18 भारतीयों की मौत हुई है, लेकिन अधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई।

उल्लेखनीय है कि फैक्ट्री में 58 भारतीय काम कर रहे थे जिनमें 33 सुरक्षित हैं और 11 की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

Show comments
Share.
Exit mobile version