नई दिल्ली। ट्रेन दुर्घटना में मारे गए एक युवक का मोबाइल फोन चोरी करने के आरोप में केरल पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है. तिरुवनंतपुरम में मंगलापुरम के पूर्व एसआई और कोल्लम में चथन्नूर के वर्तमान सब-इंस्पेक्टर ज्योति सुधाकर पर इस मामले में कार्रवाई की गई है.

निलंबित पुलिस अधिकारी ने मृत युवक से चुराए गए मोबाइल फोन पर अपने आधिकारिक मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया. ज्योति सुधाकर, तिरुवनंतपुरम जिले के पेरुमाथुरा के रहने वाले अरुण जेरी के मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा था.

दरअसल, 18 जून, 2021 को अरुण जेरी ट्रेन की चपेट में आ गए और उसी दिन उनकी मौत हो गई थी. जब उसके परिजन शव की जांच करने पहुंचे तो मोबाइल फोन समेत कई चीजें गायब थीं. जब उन्होंने पुलिस से इस बारे में पूछा तो उन्होंने जवाब दिया कि हो सकता है कि सामान ट्रेन के नीचे फंस गया हो. परिजनों ने फ‍िर भी केरल के डीजीपी और साइबर सेल पुलिस में मोबाइल फोन गायब होने की शिकायत दर्ज कराई थी.

केरल पुलिस की साइबर सेल विंग ने पाया कि कोल्लम के चथन्नूर में मोबाइल फोन सक्रिय है. आगे की जांच में पता चला कि फोन का इस्तेमाल चथन्नूर सब-इंस्पेक्टर ज्योति सुधाकर ने किया था.

जब अरुण जेरी की मौत हुई थी तो उस समय मंगलापुरम एसआई ज्योति सुधाकर के नेतृत्व में अरुण जेरी के शव की जांच पूरी हुई थी. माना जा रहा है कि पूछताछ के दौरान पुलिस अधिकारी ने फोन चुरा लिया. उसने मोबाइल फोन को गुप्त रखा और र‍िकॉर्ड में दर्ज किया कि कोई फोन नहीं मिला.

तिरुवनंतपुरम रेंज के डीआईजी ने कहा कि ज्योति सुधाकर के खिलाफ आगे की जांच की जाएगी.

Show comments
Share.
Exit mobile version