बरकट्ठा। झारखंड के बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र में एक बच्चे की मां ने अपने पति को छोड़कर एक शादीशुदा व्यक्ति से शादी रचा ली।

इस मामले को लेकर पीड़ित पति मनोहर प्रसाद ग्राम पिपराडीह सिमरिया चतरा निवासी ने बरकट्ठा थाना में आवेदन देते हुए न्याय कि मांग की है।

आवेदन में लिखा है कि,  “मेरी शादी फरवरी 2008 को गीता कुमारी पिता छोटी प्रसाद ग्राम कोसमा धरहरा बरकट्ठा निवासी के साथ बिना लेने देन के संपन्न हुई थी। मेरा एक आठ वर्षीय पुत्र भी है जिसका नाम शिवम है। मेरे सास को कोई लड़का ना रहने के कारण मैं अपने ही ससुराल में रहता था और  मैंने अपने ससुराल में पंद्रह लाख खर्च कर मकान बनाया।  साथ ही अपने पत्नी के नाम से सात डीसमील जमीन भी खरीदी।”

पति ने आगे बताया कि, “ मैं 2 साल से ससुराल को छोड़ कर अपने घर में रह रहा था। वही, पांच जून को जब मैं अपने पत्नी को लेने ससुराल गया तो मेरी पत्नी गीतादेवी और प्रेमी मिथुन प्रसाद समेत अन्य लोगों ने मेरे साथ गाली गलौज करना शुरू कर दिया और बताया की दोनों ने  शादी कर ली है।”

उसके बाद जब पीड़ित ने जब मकान बनाने, जमीन खरीदने और शादी में अपनी पत्नी को दिए गए पचास हजार के गहने में खर्च की गई राशि वापस करने की मांग की तो पत्नी, सास, मिथुन प्रसाद और अन्य  लोगों ने जान से मारने की धमकी दी।

बता दे कि मिथुन प्रसाद पिछले साथ वर्षों से शादी शुदा है। उसकी पत्नी गायत्री ने महीने पूर्व बरकट्ठा थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है । परंतु पीड़ित महिला के मुताबिक उसे  प्रशासन से अब तक न्याय नहीं मिला है।

वजह ये बताई जा रही है कि पिछले 2 सालों से पति ससुराल को छोड़ कर अपने घर में रह रहा था। इस बीच उसकी पत्नी को मिथुन प्रसाद से प्रेम हो गया था। तो दोनों ने आपस में शादी रचा ली थी।

Show comments
Share.
Exit mobile version