खूँटी। जिले के अड़की प्रखंड के सरेंगहातु ग्राम में आज आदिवासी जन परिषद  (पंचपरगना  क्षेत्रीय कमेटी ) की बैठक समल पाहन की अध्यक्षता में की गई। इस बैठक का संचालन राम मुंडा के द्वारा किया गया।

बैठक में मुख्य रूप से आदिवासी जन परिषद के अध्यक्ष प्रेम शाही मुंडा एवं सिदाम मुंडा अध्यक्ष आदिवासी जन परिषद (पांच परगना कमिटी ) शामिल हुए । इस बैठक में संगठन को गांव-गांव तक विस्तारीकरण एवं गांव स्तर पर विकास की योजनाएं कैसे पहुंचे, मजदूर कार्ड की स्थिति ट्राईबल सब प्लान की राशि सहित रांची और खूंटी जिलों के बारे में विचार रखकर चिंतन की गईl

इस बैठक को संबोधित करते हुए आदिवासी जन परिषद के अध्यक्ष प्रेम शाही मुंडा ने कहा कि आदिवासी बहुल क्षेत्र होने के बावजूद भी इस क्षेत्र की जनता का विकास नहीं होने का मुख्य कारण,  इस क्षेत्र के मंत्री, विधायक एवं प्रतिनिधि दोषी हैंl

इस क्षेत्र में शुद्ध पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं है। इस क्षेत्र में राष्ट्रीय सम विकास योजना, बिरसा हरित विकास योजना, नरेगा द्वारा पौधा रोपण, जनजति सब प्लान, कृषि विभाग में बागवानी मिशन, श्रम विभाग के द्वारा मजदूर कार्ड भी सभी जनता को नहीं बना हैl

सभी विभागों में भ्रष्टाचार व्याप्त है। इनके खिलाफ हम लोगों को संगठन के माध्यम से संघर्ष तेज करना होगा। साथ ही, खूंटी जिला के अंतर्गत अड़की क्षेत्र की जनता से अपील किया जाता है, कि कोरोना महामारी के बचाव के लिए वैक्सीन जरूर लें। अफवाहों पर ध्यान ना दे।

इस बैठक में सर्व समिति से निम्नलिखित मांग एवं प्रस्ताव पारित की गई l

  • जिसमें आदिवासी जन परिषद के क्षेत्रीय कमेटी के प्रतिनिधि मंडल रांची जिला के उपायुक्त एवं खूंटी जिला के उपायुक्त से मिलकर के विभिन्न मुद्दों को लेकर मांग पत्र सौंपा जाएगीl  
  • दूसरा, आदिवासियों की हड़पी हुई जमीन वापसी के लिए संघर्ष तेज की जाएगीl
  • तीसरा, धर्म और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को पंचायत स्तर पर पहुंचना होगा और संगठन को मजबूत बनाने का निर्णय।
  • चौथा, पंचायत स्तर पर आदिवासी धर्म कोड लागू करने हेतु  सम्मेलन आयोजित  कर जागरूकता अभियान चलाई जाएगी ।

बैठक में सिदाम मुंडा, मरू मुंडा, मगल मुंडा, रूसू मुंडा, मोरा मुंडा, बुद्दू मुंडा, सोमा मुंडा, मानसिंह मुंडा, शंकर मुंडा,लागोरा मुंडा,  सोनू मुंडा, रामसहाय मुंडा, धनञ्जय मुंडा, सुरेन मुंडा, लखा मुंडा, सुकरा मुंडा, दौल मुंडा लखन मुंडा, डालगोबिन्द मुंडा, पीताम्बर मुंडा, बिरसा मुंडा आदि शामिल थे ।

 

 

 

Show comments
Share.
Exit mobile version