Amroha (UP) : प्रिंसिपल की डेड बॉडी स्कूल के ही उनके केबिन में फांसी के फंदे पर लटकी हालत में मिलने की फैली खबर के बाद पूरे स्कूल में तहलका मच गया। डेड बॉडी देख स्कूल के टीचर्स और स्टूडेंट्स के होश उड़ गये। सूचना तुरंत पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को नीचे उतारा और कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्पॉट से पुलिस को 18 पन्नों का एक सुसाइड नोट भी मिला है। करीब 50 साल के संजीव कुमार अमरोहा, यूपी के गजरौला थाना क्षेत्र के आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय में बतौर प्रिंसिपल पोस्टेड थे। मौके पर मौजूद कुछ टीचरों ने हौले से बस इतना कहा कि संजीव कुमार बीएसए और सहायक टीचरों से परेशान थे। परेशान होकर उन्होंने यह घातक कदम उठाया है।
पुलिस ने अनुसार संजीव कुमार ने सुसाइड नोट में BSA और कुछ टीचरों पर संगीन इल्जाम लगाये हैं। साथ ही लिखा है कि मेरी सभी अधिकारियों से हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि जांच करने वाला मुरादाबाद मंडल का ना हो, क्योंकि ‘उनकी’ दबंगई पूरे मंडल में चलती है। प्रताड़ना की सारी दास्तां सुसाइड रजिस्टर में लिखी है, जो 18 पेज की है जब तक डीएम साहिबा और बीएसए मैडम न आएं तब तक मेरी बॉडी को छूना नहीं। मेरे पास स्कूल का कोई सामान नहीं है। दोनों टैबलेट नई वाली सेफ में रखे हैं। पुलिस का कहना है कि फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट से जांच करायी जायेगी, जिसके बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा। प्रिंसिपल की मौत की खबर उनके घरवालों को दे दी गयी है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।
इसे भी पढ़ें : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लातेहार पुलिस ने दी तीखी चोट… जानें कैसे
इसे भी पढ़ें : लातेहार में गरजे चिराग – भ्रष्ट सरकार को उखाड़ कर दम लेगी जनता
इसे भी पढ़ें : MLA कल्पना सोरेन की हुंकार- “रोक सकते हैं तो रोक कर दिखाइये”
इसे भी पढ़ें : चाइल्ड पो’र्नोग्राफी पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला… देखें क्या
इसे भी पढ़ें : मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठीं CM आतिशी… जानें क्यों
इसे भी पढ़ें : सीएम हेमंत निभायें अपना वादा, होगी आर-पार की लड़ाई : अजय राय
इसे भी पढ़ें : गिरा हाइड्रोलिक छत, बाल-बाल बचीं मंत्री अन्नपूर्णा देवी
इसे भी पढ़ें : बिहार के ‘सिंघम’ ने दिया इस्तीफा, सोशल मीडिया पर क्या लिखा… जानें
इसे भी पढ़ें : बिहार में रेस हुई NIA, RJD नेत्री सहित इनके ठिकानों पर रेड