UP : ”हरेक दिलजलों का तर्जुबा है ये हसीनों से दामन बचाया करो, कहते हैं उजाले में खोटे सिक्का नहीं चला करते, हुस्न वालों में एक बुराई यह है कि यह किसी से वफा नहीं करते। दोस्ती, दर्द, चाहत, मोहब्बत, सब उसके वास्ते दिल्लगी थी, कैसे उसपर भरोसा करते, हम यह जानते थे कि वह मतलबी है। प्यार में धोखा देने की सजा केवल मौत है, इस वजह से उसने आसमां को मौत के घाट उतार दिया। उसे पुलिस डंटे का न डर है और न आसमां की हत्या करने का कोई अफसोस।” आसमां के प्रेमी अदनान ने बड़े ही रौब से उक्त सारी बातें कैमरे के सामने कहते हुये अपना गुनाह कबूल कर लिया। अदनान को यह शक था कि आसमां फोन पर किसी अन्य युवक से लगल रहती है, क्योंकि जब कभी वह आसमां को फोन करता था, तब उसका फोन बीजी बताता।

लगभग 29 साल की आसमां की हत्या के जुर्म में पकड़े गये अदनान ने पुलिस को बताया कि बीते कई साल से उसका आसमां से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों में देह का रिश्ता भी कायम हो चुका था। दोनों छुप-छुप कर एक दूसरे से मिला करते थे। आसमां के पास एक छोटा मोबाइल था, जिसमें ठीक से आवाज नहीं आती थी। ऐसे में उसने कुछ दिनों पहले एक नया स्मार्ट फोन आसमां को दिलाया था। जब वह फोन करता तो आसमां का नंबर व्यस्त आता था। इससे उसे शक होने लगा कि आसमां किसी अन्य युवक से भी लगल रहती है। इस बात को लेकर दोनों में कई बार झगड़ा भी हुआ था। तब उसने भयानक मन बना लिया। पहले से तय प्लानिंग के अनुसार उसने आसमां को बीते मंगलवार को मिलने एक कब्रिस्तान के पास बुलाया। यहां उसने आसमां के फोन में अन्य युवकों के फोन नंबर और कॉल डिटेल को देखा। यह देख उसका खून खौल गया। इसके बाद उसने आसमां के गले पर तेज धारदार हथियार से वार कर उसे सदा के लिये मौत की नींद सुला दी। घटना को अंजाम देने के बाद अदनान उसका मोबाइल लेकर भाग गया। आसमां का पति सलीम एक होटल में काम करता है। जिससे उसके घर का खर्चा-पानी चलता है। मंगलवार की सुबह भी सलीम अपने काम पर चला गया था।

इसे भी पढ़ें : पहले 9 लाख लोन निकाल गटक गया, फिर कर गया बड़ा कांड… जानें

इसे भी पढ़ें : मोदी कैबिनेट 3.0 : किस मंत्री की उम्र कितनी… जानें यहां

इसे भी पढ़ें : मोदी 2.0 के वैसे 34 चेहरे, मोदी 3.0 कैबिनेट में जिन्हें नहीं मिली जगह

Show comments
Share.
Exit mobile version