Latehar : कोयला ढुलाई करने वाले दो वाहनों को बीज सड़क पर फूंक डाला गया। बीती देर रात TSPC के उग्रवादियों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया है। घटना को लातेहार के हेरहंज थाना क्षेत्र के चाया जंगल के पास अंजाम दिया गया। वारदात के बाद उग्रवादियों ने स्पॉट पर पर्चा छोड़कर घटना की जिम्मेवारी ली है। साथ ही बिना संगठन के आदेश के काम नहीं करने की धमकी भी दी है। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर नक्सलियों के खिलाफ छापामारी अभियान शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार लातेहार के तुबेद कोलियरी से कोयला लेकर बालूमाथ रेलवे साइडिंग की ओर दो हाइवा शुक्रवार की देर रात जा रही थी। हेरहंज थाना क्षेत्र के चाया जंगल के पास सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर लगाकर उग्रवादियों ने सड़क जाम कर दिया था। जैसे ही कोयला लदी गाड़ियां वहां पहुंची तो उग्रवादियों ने हथियार के बल पर दोनों चालकों को गाड़ी से नीचे उतारा और गाड़ी में आग लगा दी। उसके बाद उग्रवादियों ने ड्राइवर को एक पर्चा थमाया और दूसरा पर्चा सड़क पर फेंक दिया। उग्रवादियों के द्वारा पर्चा में लिखा गया था कि बिना संगठन के आदेश के यदि आगे काम किया गया तो अंजाम बुरा होगा। उग्रवादियों के जाने के बाद ड्राइवरों ने घटना की जानकारी वाहन मालिक को दी। इसके बाद वाहन मालिक के द्वारा पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और नक्सलियों के पर्चा को जप्त कर लिया। पुलिस ने नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए आसपास के इलाके में छापामारी भी की।

इधर इस संबंध में लातेहार पुलिस कप्तान अंजनी अंजन ने मीडिया को बताया कि पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की छानबीन कर रही है। जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें : कायदा-कानून ताक पर रख होता था गोरखधंधा, फिर अचानक…

इसे भी पढ़ें : CM हेमंत सोरेन सैकड़ों बेघरों को दे गये खुद का आशियाना… देखें वीडियो

Show comments
Share.
Exit mobile version