कोलकाता।  बंगाल की खाड़ी से उठे ‘गुलाब’ चक्रवात का असर खत्म हो गया, लेकिन पश्चिम बंगाल को बारिश से राहत नहीं मिली. मौसम विभाग की ताजा जानकारी यह है कि पश्चिम बंगाल में अभी बारिश के मौसम से निजात मिलने वाली नहीं है. भारत मौसम विभाग के पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के अलीपुर में स्थित मौसम विभाग ने शनिवार को ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है.

पश्चिम बंगाल मौसम विभाग की ओर से जारी ऑरेंज एवं येलो अलर्ट  में कहा गया है कि उत्तर बंगाल के कई जिलों के साथ-साथ अन्य जिलों में भी भारी बारिश होगी. भारत मौसम विभाग ने जो अलर्ट जारी किया है, उसमें कहा गया है कि उत्तर बंगाल के दार्जीलिंग, कलिम्पोंग, अलीपुरदुआर, उत्तर दिनाजपुर एवं दक्षिण दिनाजपुर में शनिवार (2 अक्टूबर) से सोमवार (4 अक्टूबर) तक भारी बारिश होने का अनुमान है. विभाग के अनुसार बंगाल से सटे राज्यों नेपाल, सिक्किम, भूटान, असम, बांग्लादेश, ओडिशा, झारखण्ड और बिहार में भी इसका असर दिखने की संभावना है।

 

Show comments
Share.
Exit mobile version