Ranchi : TSPC के तीन उग्रवादी आज रांची पुलिस के हत्थे चढ़ गये। इन तीनों के नाम अजीत सोरेन, आकाश लोहरा और सुमित लहरी बताये गये। इन तीनों को पुलिस ने बुढ़मू के छापर से दबोचा है। 19 साल का अजीत और आकाश बुढ़मू के छापर का ही रहने वाला है। वहीं, 18 साल के सुमित का घर ठाकुरगांव में है। इनके पास से पुलिस ने लेवी मांगने में इस्तेमाल मोबाइल फोन जब्त किया है। रांची के रुरल SP सुमित कुमार अग्रवाल के कानों में किसी ने फूंक मारी कि TSPC कमांडर दिवाकर गंझू उर्फ प्रताप के दस्ते के तीन-चार सदस्य छापर गांव आये हुए हैं। किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। मिली इंफॉर्मेशन पर खलारी DSP की देखरेख में गठित टीम ने रेड मारी और तीनों पुलिस के शिकंजे में आ गये।

गिरफ्तार उग्रवादियों ने पुलिस को दिये अपने बयान में खुलासा किया कि इसी साल के मार्च में वर्चस्व बढ़ाने के मकसद से हजारीबाग के बड़कागांव थाना क्षेत्र के कायलंग पतरा बालू यार्ड में फायरिंग की थी। वहीं, बड़कागांव के गुरुकुवा जंगल में पुलिस टीम पर गोलिंया दागी थी। इस वारदात के दरम्यान उग्रवादियों के कुछ हथियार स्पॉट पर ही छूट गये थे। इसके अलावा बड़कागांव के ही उरीमारी और तरसवार के बीच सड़क निर्माण का काम कर रही कंपनी से लेवी वसूलने के वास्ते फायरिंग कर काम बंद करवा दिया था। हजारीबाग के केरेडारी, रामगढ़ के पतरातू और भुरकुंडा एवं चतरा के पिपरवार थाना क्षेत्र में भी कई कांडों को अंजाम दे चुके हैं।

इसे भी पढ़ें : बांग्लादेश में प्रदर्शनकारी छात्रों का बड़ा ऐलान… जानें क्या

इसे भी पढ़ें : पूरी दुनिया का शेयर बाजार डगमगाया… जानें क्यों

इसे भी पढ़ें : तीन दोस्तों की नृशंस ह’त्या पर 16 साल बाद आया फैसला… जानें क्या

इसे भी पढ़ें : अब अपराधियों के टारगेट पर ई-रिक्शा

इसे भी पढ़ें : रिलायंस ने लगायी लंबी छलांग… जानें कहां

इसे भी पढ़ें : पत्नी को जैसी आशंका थी, इंस्पेक्टर पति वहीं इस हाल में मिला

इसे भी पढ़ें : एक साथ 9 बच्चों की डे’ड बॉडी देख तहलका मच गया… जानें

इसे भी पढ़ें : इस्तीफे के बाद PM को छोड़ना पड़ा देश, कहां गईं… जानें

Show comments
Share.
Exit mobile version