हुगली। जिले के सिंगूर में हुए चौहरे हत्याकांड के चार दिन बाद ही सोमवार को हुगली जिले के चंडीतल्ला थानान्तर्गत नैटी बागानपाड़ा इलाके में तीहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई। यहां संपति विवाद में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप मृतकों के रिश्तेदार पर लगा है। पुलिस ने मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान संजय घोष (45), उनकी पत्नी मिताली घोष (38) और उनकी बेटी सृंजिता घोष (15) के रूप में हुई है। तीनों की हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार संजय घोष का अपने चचेरे भाई श्रीकांत घोष के साथ एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी जमीन विवाद इस तेहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपित श्रीकांत घोष को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।

हुगली जिला पुलिस (ग्रामीण) के अधीक्षक अमनदीप ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित से पूछताछ कर पुलिस घटना के तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

उल्लेखनीय है कि हुगली जिले के सिंगूर थानान्तर्गत नंदा बाजार इलाके में गुरुवार सुबह धारदार हथियार से हमला कर एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई थी। इस चौहरे हत्याकांड के पीछे भी संपत्ति विवाद था। पांच दिन बाद भी पुलिस इस चौहरे हत्याकांड कर मुख्य आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

Show comments
Share.
Exit mobile version