उज्जैन। विक्रम विवि के शिक्षकगण 30 जनवरी सोमवार को गांधीजी की प्रतिमा के समक्ष सत्याग्रह करेंगे। वे अपनी मांगे पूरी न होने पर इसके बाद चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेंगे।

यह जानकारी विक्रम विवि के सभी शिक्षकगण एवं शिक्षक संघ द्वारा पत्र जारी करके दी गई है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि शिक्षकों के हितों के विरूद्ध कार्यपरिषद के सदस्यों के अनुचित व्यवहार के चलते शिक्षकों ने शिक्षक संघ के माध्यम से कुलपति एवं कुलसचिव को सूचित कर दिया है।

कुलपति को दिए पत्र में शिक्षक संघ ने उल्लेख किया है कि विक्रम विवि के शिक्षकों की पदोन्नति की प्रक्रिया वर्षो से लंबित है। राज्यपाल द्वारा दिए गए निर्देशों के साथ वैधानिक प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद विक्रम विवि की कार्यपरिषद की 6 से 7 बैठकें हो चुकी है। बावजूद इसके शिक्षकों की पदोन्नति की प्रक्रिया में अनुचित बाधाएं उत्पन्न की जा रही है। पदोन्नति न होने के कारण शिक्षकों में निराशा का माहैल है। ऐसे में शिक्षक संघ कार्यपरिषद के सदस्यों के असंवेदनशील व्यवहार के कारण चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य है। इसीलिए 30 जनवरी सोमवार को शहीद दिवस की प्रात: 10 से 12 बजे तक विवि परिसर स्थित गांधी प्रतिमा, जोकि लायब्रेरी के सामने स्थित है के समीप सत्याग्रह किया जाएगा।

Show comments
Share.
Exit mobile version