गिरिडीह। डुमरी थाना इलाके में मछली लदे वाहन के पलटने के बाद मछली गायब करने और चालक से पैसे वसूलने के मामले में कार्रवाई हुई है। मामले की जांच करने के बाद एसपी अमित रेणू ने रविवार को डुमरी थाना प्रभारी गोपाल महतो,चालक आरक्षी और आरक्षी को भी निलंबित कर दिया है। इस कार्रवाई की पुष्टि डीएसपी संजय राणा ने की है।
बताया जाता है कि 26 जनवरी की रात बिहार के मोतिहारी का रहनेवाला जितेंद्र यादव नाम के वाहन चालक ने ट्रक में पश्चिम बंगाल में लगभग 10 क्विंटल 36 किलो मछली लोड किया था। इस मछली को वह मोतिहारी ले जा रहा था। 27 जनवरी की सुबह नेशनल हाइवे पर डुमरी थाना इलाके के कुलगो में स्थित टोल प्लाजा के पास वाहन पलट गया और काफी मछली सड़क पर आ गई। यहां पर लगभग दो क्विंटल मछली को अज्ञात लोग ले भागे।
बाद में पुलिस पहुंची और मछली के साथ दुर्घनाग्रस्त वाहन को थाना लाई। थाने में आठ क्विंटल मछली लायी गयी थी। इस मछली पर थाना के कुछ स्टाफ ने न सिर्फ हाथ साफ कर दिया बल्कि ब्लू रंग की स्विफ्ट कार पर मछली लादकर थाना से बाहर ले जाया गया था। वहीं वाहन को छोड़ने के नाम पर चालक से 10 हजार रुपया मांगे गए, जिसमें छह हजार रुपए फोन पे से करवा लिया गया। इस प्रकरण से आहत वाहन के चालक ने इसकी शिकायत एसपी अमित रेणू से की। वाहन चालक ने मछली चोरी का वीडियो और फोन पे पर भेजी गई रकम का स्क्रीनशॉट भी अधिकारियों को उपलब्ध करवाया।
इस शिकायत को एसपी अमित रेणू ने काफी गंभीरता से लिया। मामले की जांच शुरू की गई। जांच में शिकायत सत्य मिलते ही एसपी ने त्वरित कार्रवाई की और थानेदार सहित तीन को निलंबित कर दिया।