नई दिल्ली। प्रतिद्वंद्वी परिवार की महिलाओं से बात करना एक मह‍िला को महंगा पड़ गया. इस बात के ल‍िए उसे लाठी-डंडे से पीटा गया और सड़क पर घसीटकर सामने वाले के घर पर डाल द‍िया गया. सजा देने का यह ताल‍िबानी तरीका गुजरात के दाहोद ज‍िले का है.

 

गुजरात में दाहोद की रहने वाली माकी मखला वलवई नाम की महिला को इसलिए पीटा गया क्योंकि वह प्रतिद्वंद्वी परिवार की महिलाओं से बात करती थी.

 

महिला ने खुद की पिटाई को लेकर अपने परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

 

महिला ने पुलिस को द‍िए बयान में बताया क‍ि वह घर पर अकेली थी और खाना खा रही थी, तभी एक रिश्तेदार दीता वलवई और पंकज वलवई लाठी-डंडे लेकर उसके घर आए. उनके साथ दो अन्य पुरुष भी थे.

 

सभी पुरुष उसके पति मखला के रिश्तेदार थे लेकिन वो इतने नज़दीकी रिश्तेदार भी नहीं हैं.

 

हमलावरों ने महिला को लात मारी और लाठियों से प‍िटाई की. फिर वे उसे सड़क पर घसीट कर ले गए और भाभोर परिवार के घरों के सामने फेंक दिया.

वलवई परिवार का संपत्ति का विवाद भी है जो लंबे वक्त से चल रहा है. चारों आरोपी इस बात से नाराज थे कि माकी, विवाद के बावजूद भाभोर परिवार के कुछ सदस्यों से बातचीत करती थी. 

Show comments
Share.
Exit mobile version