बरकट्ठा| बरकट्ठा व चलकुशा प्रखंड में 18-44 आयु वर्ग के लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण के पहले डोज की शुरुवात 14 मई से होगी। इसके लिए बरकट्ठा प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत भवन बेलकपी, पंचयात भवन कपका, व पीएचसी चलकुशा को वैक्सीनेशन केंद्र बनाया गया है। वहीं पंचायत भवन गैयपहाडी केंद्र में 18-44 आयु वर्ग लोगो के लिए पहला डोज़ एवं 45 से ऊपर आयु वर्ग के लिए प्रथम व द्वितीय डोज़ भी दिया जाएगा। चलकुशा प्रखंड पंचायत भवन मनैया, पंचायत भवन सूदन, पंचायत भवन चौबे टीकाकरण केंद्रों में 18 -44 आयु वर्ग के लिए पहला डोज़ व 45 से ऊपर के लिए पहला व दूसरा डोज़ भी दिया जाएगा।
उक्त केंद्रों पर सुबह 10 बज़े से तीन बजे तक टीकाकरण का कार्य चलेगा। उक्त निर्धारित केंद्रों में लोगों को अपने साथ आधार कार्ड लेकर जाना है| कोरोना का सुरक्षा कवच टीकाकरण है इसलिए अधिक से अधिक लोगो उक्त केंद्र में पहुंचकर टीकाकरण करवाएं|