चरही| चरही चौक मेन रोड के किनारे स्थित दुकान विशाल कलेक्शन को गुरुवार को सील करने पहुंचे अधिकारी और पुलिस के साथ दुकान मालिक शिव प्रसाद साहूने दुर्व्यवहार किया। वही मौके पर मौजूद पत्रकारों को भी गलत बातें कही। इस घटना के बाद चरही पुलिस उसे थाने ले गयी।

दरअसल चरही की कुछ दुकानो को कुछ दिन पहले लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पकड़ा गया था। प्रखण्ड सीओ के आदेशानुसार उनपर आपदा प्रबंधन कानून के तहत करवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया गया था। गुरुवार चुरचू प्रखण्ड सीओ उक्त दुकानों को सील करने पहुंचे  तो विशाल कलेक्शन के मालिक शिव प्रसाद साहू ने दुर्व्यवहार किया और मौके पर मौजूद पत्रकारों को भी गलत बातें कही।

उल्लेखनीय है कि राज्य में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह लागू है। सरकार लगातार इसे और शख्त कर बढ़ते संक्रमण पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। परंतु चरही स्थित कुछ दुकानदार लगातार सरकार के नियमों का अनदेखी कर कोरोना फैलाने को आतुर है। स्थानीय पत्रकार जान को जोखिम में डाल अपनी नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए ग्राउंड रिपोर्टिंग कर नियोमो की उलंघन कर रहे दुकानदारों की खबर को आम जनता और प्रशासन तक पहुँचा रहे है। इसी के मद्देनजर  स्थानीय पुलिस भी सक्रियता दिखा रही है। और लगातार सर्च अभियान चलाकर नियमो का उलंघन कर रहे कानदारों पर कार्रवाई कर रही है। बात दे कि बीते कुछ दिनों में चरही के आधा दर्जन से अधिक दुकानदारों पर पुलिस ने कार्रवाई की है।

Show comments
Share.
Exit mobile version