Ranchi : राजधानी रांची के जाने-माने युवा व्यवसायी प्रिंस राज श्रीवास्तव पर जानलेवा हमला किया गया। बीती रात करीब 11 बजे उनपर सात-आठ लोगों ने हमला किया। सारी वारदात कार में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है। घटना को लेकर प्रिंस राज श्रीवास्तव ने डोरंडा थाना में लिखित आवेदन दिया है। आवेदन में प्रिंस ने बताया कि बीती रात 10:50 बजे वे कडरू के स्काइलाइन टावर स्थित जिम से अपने घर के लिये निकल रहे थे। उनका घर हीनू में है। जब वे अपनी कार के पास पहुंचे तो तीन बाइक पर सवार सात-आठ लोग वहां धमक पड़े। प्रिंस से साथ गाली-गलौज करने लगे। उनकी नीयत को भांप प्रिंस अलर्ट हो गये और झट से अपनी कार के भीतर घुस दरवाजा बंद कर लिया। इस दौरान हमलावरों ने दो बार कार का दरवाजा जबरदस्ती खोला और प्रिंस के चेहरे पर मुक्के से वार किया। प्रिंस गुस्से से बाहर निकले, सामने वालों के हाथों में छुरा देख वापस कूद कर अपनी कार में बैठे और भागने लगे। हमलावरों ने काफी दूर तक उनका पीछा किया। उन्होंने कार का शीशा तोड़ने की भी कोशिश की, पर प्रिंस अपनी कार भगाते रहे। डोरंडा थाना के पास हमलावरों ने उनकी कार को क्षतिग्रस्त भी कर दिया। प्रिंस ने अपनी कार को डोरंडा थाना परिसर में घुसा दिया। कार के थाना परिसर में घुसते ही हमलावर वहां से भाग निकले।

प्रिंस राज श्रीवास्तव ने बताया कि मामले को लेकर डोरंडा थाना में लिखित आवेदन दिया है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज और हमलावरों की फोटे भी उपलब्ध करायी है, जिसके बाद देर शाम FIR दर्ज की गयी।

इसे भी पढ़ें : बिरसा मुंडा रत्न अवार्ड से नवाजे गये मशहूर डॉ यूएस वर्मा

इसे भी पढ़ें : जब अचानक मेधा डेयरी प्लांट पहुंची मंत्री शिल्पी, क्या हुआ… जानें

इसे भी पढ़ें : आग ताप रहे पांच लोगों को रौंदा, फिर खुद खाई में जा गिरी

इसे भी पढ़ें : एक टक्कर और 40 गाड़ियां राख, चीख-चीत्कार से दहल उठा इलाका

इसे भी पढ़ें : गैंगस्टर अमन साहू के करीबी आकाश की माशूका पम्मी को मिली बेल

इसे भी पढ़ें : झारखंड में दो रोज छाया रहेगा घना कोहरा, कब-कब… जानें

इसे भी पढ़ें : रातों-रात बर्बाद हो गया एक किसान… जानें कैसे

इसे भी पढ़ें : संत जेवियर्स कालेज के फादर ने युवाओं के लिये खोल दिये बेहतरीन रास्ते… जानें क्या

इसे भी पढ़ें : गरीबों के निवाले पर डाका डालने वालों को बख्शा नहीं जायेगा : मंत्री इरफान

इसे भी पढ़ें : RJD के बाहुबली MLA के भाई के घर रेड, मिले चौंकाने वाले सामान

Show comments
Share.
Exit mobile version