Patna : पटना के 22 केंद्रों पर आयोजित BPSC यानी बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं प्रारम्भिक की पुनर्परीक्षा आज शातिपूर्ण संपन्न हो गयी। कुल 5 हजार 900 परीक्षार्थी आज की परीक्षा में शामिल हुए थे। इसके नतीजे 25 से 31 जनवरी के बीच घोषित किए जाएंगे।

BPSC चेयरमैन रवि मनु भाई परमार ने बताया कि पटना के 22 केंद्रों पर संपन्न हुए री-एग्जाम में 5 हजार 900 अभ्यर्थी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि 70वीं पीटी परीक्षा का रिजल्ट इसी महीने जारी होगा, जिसमें 2 हजार 35 अभ्यर्थियों का चयन होगा। इसके बाद फिर मेन्स परीक्षा का कार्यक्रम तय होगा।

परमार रवि मनु भाई ने बताया कि 70वीं पीटी परीक्षा का रिजल्ट 25 से 31 जनवरी के बीच आ जाएगा। उन्होंने बताया कि अप्रैल महीने में मेंस की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

इस बाबत पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि बापू सभागार केंद्र में जो परीक्षा हुई थी, उसे रद्द कराकर आज 22 केंद्रों पर पुनर्परीक्षा ली गई। दोपहर 12 बजे से पटना के 22 परीक्षा केंद्रों पर BPSC की पुनर्परीक्षा शुरू हुई। पटना में 15, पटना सिटी में 4 और दानापुर में 3 परीक्षा केंद्रों पर एग्जाम लिए गए। छात्रों के विरोध को देखते हुए एग्जाम सेंटर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी।

इसे भी पढ़ें : SBI में 150 पदों पर निकली भर्ती; इंटरव्यू देकर सीधे पाय नौकरी

इसे भी पढ़ें : गैंगस्टर अमन के करीबी आकाश के इस गुर्गे को मिली बेल… जानें

इसे भी पढ़ें : ठंड को लेकर रांची के सभी स्कूल बंद करने का आदेश, कब तक… जानें

इसे भी पढ़ें : ‘मंईयां’ कार्यक्रम की सुरक्षा की कमान संभालेंगे पांच हजार जवान

इसे भी पढ़ें : लापता बेटी को 20 साल बाद घरवालों से मिला गया Youtube… जानें कैसे

इसे भी पढ़ें : झारखंड के इस इलाके का पारा पहुंचा 3.3 डिग्री, तीन रोज रहेगा घना कोहरा

इसे भी पढ़ें : PLFI के तीन हार्ड कोर उग्रवादियों के घर डुगडुगी बजा गयी पुलिस… जानें क्यों

इसे भी पढ़ें : गढ़वा में Tiger की एंट्री, अब तक किस-किस को बनाया शिकार… जानें

Show comments
Share.
Exit mobile version