एमपी। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक निजी अस्पताल में जटिल ऑपेरशन के बाद महिला के सिर में कई सेंटीमीटर अंदर तक धंसी कुल्हाड़ी को निकालकर उसकी जान बचाई गई है. यह ऑपरेशन भोपाल के नर्मदा हॉस्पिटल में हुआ. महिला सिरोंज की रहने वाली है.

दरअसल, सिरोंज की रहने वाली रेखा दांगी को उसके परिजन गंभीर हालत में हॉस्पिटल लेकर आए थे. उसके सिर में कुल्हाड़ी का धारदार हिस्सा धंसा हुआ था. परिजनों के मुताबिक, रात में जब परिवार के सभी लोग माता के जगराते में गए हुए थे तभी अज्ञात लोगों ने घर पर धावा बोला और रेखा के सिर में जोर से कुल्हाड़ी मार दी.

सिर की हड्डी में हुआ फ्रैक्चर

अस्पताल आने पर रेखा बेहोश थी. इसके बाद डॉक्टरों ने बिना देरी के इलाज शुरू किया. महिला के सिर में काफी अंदर तक कुल्हाड़ी धंस गई थी. इससे उसके सिर की हड्डी में भी फ्रैक्चर था.

नर्मदा हॉस्पिटल के डॉ  राजेश शर्मा ने बताया कि मरीज की हालत काफी गंभीर थी. कुल्हाड़ी हड्डी को पार करते हुए सिर के करीब 6  से 8 सेंटीमीटर तक धंसी हुई थी. इलाज के दौरान महिला को ऑक्सीजन सप्लाई दी गयी और उसके सिर में धंसी कुल्हाड़ी को निकाला.

ऑपरेशन में जल्दी इसलिए की गई क्योंकि कुल्हाड़ी के वार के चलते महिला के दिमाग में खून का थक्का जम गया था, जिसके चलते उसे ब्रेन हेमरेज का खतरा भी था. करीब 4 घंटे के सफल ऑपेरशन के बाद महिला के सिर में धंसी कुल्हाड़ी को निकाला गया.

इतना ही नहीं डॉक्टर ने बताया कि कुल्हाड़ी का वार दिमाग के उस हिस्से को भी छू कर निकला है, जो सोचने समझने में अहम भूमिका निभाता है. डॉक्टर ने कहा, ऑपरेशन सफल रहा, लेकिन अभी मरीज के लिए आने वाले कुछ दिन काफी अहम हैं.

Show comments
Share.
Exit mobile version