Ranchi (Akhilesh) : राजधानी रांची में बने एक नये घर में सेंधमारी कर ली गयी। इस घर के मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर से एक-एक गहने और करीब 30 हजार रुपये कैश चोर ले उड़े। यह घर टाटीसिल्वे थाना क्षेत्र के मिश्राटोली में है। घर में मालिक कृति किशोर मिश्रा और उनके बड़े बेटे का निधन हो चुका है। दिवंगत कृति मिश्रा के छोटे बटे अनुज मिश्रा ने पुलिस को घर में हुये चोरी की सूचना दी। मिली सूचना पर पुलिस स्पॉट पर पहुंची और तफ्तीश शुरू कर दी। घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। घर के मालिक अनुज मिश्रा ने पुलिस को बताया कि उनके पुराने और नये घर कीके बीच की दूरी महज 250 मीटर है। मंगलवार की रात करीब नौ बजे वे लोग नये घर में ताला लगाकर पुराने घर में सोने चले गये थे। बुधवारी की शाम करीब पांच बजे वे लोग नये घर में दीया-बत्ती जलाने गये थे। मेन का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो सबका माथा चकरा गया। अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। आलमारी, बक्सा और पलंग का बॉक्स तक खुला हुआ था। सामान की जांच की गयी तो घर के एक-एक सोने चांदी के गहने गायब मिले। साथ ही कैश 30 हजार भी गायब था। चोरी की फैली खबर के बाद इलाके के लोगों का गुस्सा उबाल पर आ गया। गुस्साये लोगों का कहना था कि अपराधियों में पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है। जब चाहा, जहां चाहा वारदात को बेखौफ अंजाम दे डालते हैं। लोगों ने पुलिस से चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है।

आवास में रखे सारे गहने और कैश चोरी हो जाने के बाद दिवंगत कृति किशोर मिश्रा की बेवा सुनीता मिश्रा फूट फूटकर रोने लगी। रोते-रोते बस यही बोल रही थी कि उपरवाला उसे किस बात की सजा दे रहा है। पति का देहांत पहले ही हो चुका है। करीब डेढ़ महीने पहले उनके बड़े बेटे आकाश मिश्रा को भी उपरवाले ने उनसे छीन लिया और अब आवास में रखे सारे गहने और कैश चोरी हो गये। सारे जेवर आकाश ने अपनी मेहनत से कमाकर बनवाए थे। वो अपनी होने वाली बहू के लिए सोने चांदी के गहने संजो कर रखी हुई थी।

बेटे के शादी की तैयारी के लिए रखा गया था गहना

दिवंगत कृति किशोर मिश्रा और सुनीता मिश्रा के बड़े बेटे आकाश मिश्रा का इंगेजमेंट बीते 14 अक्टूबर को हुआ था। नौ दिसंबर को शादी तय हुयी थी। लेकिन बीमारी के चलते आकाश की मौत 22 नवम्बर को हो गयी थी। घर में अब मां सुनीता और उनका छोटा बेटा अनुज मिश्रा हैं।

इस् भी पढ़ें : कुख्यात मयंक ने चलवाई थी पलामू में गो’ली, बोला- अबकी सूखा फा’यर नहीं होगा

Show comments
Share.
Exit mobile version