Ranchi : राजधानी रांची में छेड़खानी और गुंडई से लेकर छोटे-बड़े क्राइम को अंजाम देने वाले क्रिमिनल्स की कमर की रीढ़ तोड़ देने की खुली छूट रांची पुलिस को दे दी गयी है। DIG सह रांची SSP चंदन कुमार सिन्हा ने राजधानी के तमाम थानेदारों को साफ-साफ कह दिया है कि किसी भी हाल में कानून तोड़ने वालों को नहीं बख्शें। पुलिस कप्तान चंदन सिन्हा ने आज यानी बुधवार को पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग की। मीटिंग में रांची के रुरल एसपी सुमित कुमार, शहर के DSP रैंक के सभी अधिकारी और तमाम थानों और ओपी के प्रभारी मौजूद रहे।

पुलिस कप्तान चंदन सिन्हा ने खनिजों के अवैध खनन, भंडारण एवं ट्रांसपोर्टेशन पर पूरी तरही से रोक लगाने का निर्देश दिया। नागरिक सेवाओं जैसे पोसपोर्ट/चरित्र सत्यापन के लिये आवेदनों का तय समय सीमा के अन्दर निष्पादन करने की बात कही। इसके अलावा छेड़खानी करने वाले मनचलों को सबक सिखाने का हुक्म दिया। शैक्षणिक संस्थानों के 100 मीटर के रेडियस में नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री के खिलाफ कार्रवाई करने, थाना क्षेत्र में घटित घटनाओं की सूचना तुरंत कंट्रोल रूम को देने, अनसुलझे कांडों का त्वरित उ‌द्भेदन करने का भी निर्देश दिया। SSP ने संवेदनशील इलाकों में CCTV लगाने की बात कही। वहीं, वाहन चोर गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करने, गली-मुहल्लों में प्रभावी पैदल गश्ती करने, त्वरित विचारण के लिये कांडों का चयन करने, जमानत पर छुट्टा घूम रहे शातिर अपराधियों की लिस्ट तैयार करने का निर्देश भी दिया। अफीम की खेती को तहस-नहस कर करने और किसानों को वैकल्पिक खेती के लिये जगाने का दिशा-निर्देश भी बैठक में दिया गया। साईबर क्राइम को कंट्रोल करने के वास्ते कार्य योजना तैयार कर जनजागरूकता अभियान के तहत लोगों को जागरुक करने को कहा गया।

वहीं, थाना दिवस पर हर शनिवार को जमीन से जुड़े लफड़ों का निपटाने को कहा गया। साथ ही भू-माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने, कांडों का गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान एवं निष्पादन की दिशा में तेजी लाने एवं नशीली मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री एवं अवैध तस्करी पर पूरी तरह नकेल कसने का निर्देश दिया गया। साथ ही DSP स्तर के सभ धिकारियों को थानेदाों को दिये गये निर्देशों का समयबद्ध तरीके से पालन करते हुए अनुपालन करने का निर्देश दिया गया।

इसे भी पढ़ें : कुख्यात मयंक ने चलवाई थी पलामू में गो’ली, बोला- अबकी सूखा फा’यर नहीं होगा

Show comments
Share.
Exit mobile version