हम अपने चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए तरह-तरह की क्रीम और घरेलू उपचारों का उपयोग करते हैं। लेकिन अपनी गर्दन और कोहनियों की सफाई करना भूल जाते हैं। सिर्फ चेहरा गोरा दिखे और बाकी के हिस्से पर कालापन नजर आए, तो आपकी खूबसूरती पर दाग लग सकता है।
इसलिए यह बेहद जरूरी है कि आप अपने चेहरे के साथ-साथ अपनी गर्दन और कोहनियों पर भी उतना ही ध्यान दें। आज हम आपके लिए एक ऐसी ट्रिक लेकर आए हैं, जिससे 15 मिनट में आपकी काली गर्दन बिल्कुल दूध की तरह साफ और गोरी हो जाएगी। इस उपाय को हर 15 दिन में एक बार करने से काफी अच्छा रिजल्ट मिल सकता है। तो आइए जानते हैं क्या है वो…
सामग्री-
नींबू- 1/2
नमक – 1 टीस्पून
खाने वाला सोडा – 1 चम्मच
ईनो- 1 चम्मच
वाइट टूथपेस्ट – जरूरत अनुसार
बनाने की विधि-
नींबू को आधा काट लें। फिर आधे कटे नींबू पर नमक छिड़कें। एक कटोरी में खाने वाला सोड़ा डालें। आप चाहें तो इसकी जगह पर ईनो डाल सकती हैं। अब ऊपर से वाइट टूथपेस्ट डालें। आपका पेस्ट तैयार है।
लगाने का तरीका
सबसे पहले कटे हुए नींबू और नमक को अपनी गर्दन और कोहनियों पर अच्छी तरह से रगड़ें। 15 मिनट तक रुकें। फिर इसे गीले कपड़े से पोछ लें। उसके बाद तैयार किया हुआ पेस्ट पूरी गर्दन और कोहनियों पर अच्छी तरह से लगाएं। लगाने के बाद इसके सूखने का इंतजार करें। जब पेस्ट सूख जाए तब गीले कपड़े से इसे पोछ लें। पोछने के बाद अपनी गर्दन और कोहनियों पर मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं।
स्किन के लिए बेकिंग सोडा के फायदे
बेकिंग सोडा आपकी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है। यह प्रकृतिरूप से एसिडिक होता है, इसलिए यह आपकी त्वचा के पीएच स्तर को संतुलित करता है, ताकि यह स्किन को चमकदार बना सके। यह स्किन से मृत कोशिकाओं को एक्सफोलिएट करने में भी मदद करता है। यह स्किन से मुंहासों के दाग-धब्बों को मिटाता है। इसे स्किन पर लगाने से स्किन की मैल साफ होती है और स्किन ब्राइट बनती है।
स्किन के लिए टूथपेस्ट है लाजवाब
खूबसूरत चमकते सफेद दांतों के लिए जिस टूथपेस्ट का आप इस्तेमाल करती हैं, वह स्किन को साफ करने में काफी मददगार होता है। जी हां, यह आपकी खूबसूरती को निखार सकता है। इसे स्किन पर लगाने से पोर्स बंद हो जाते हैं, स्किन टाइट हो जाती है और चेहरे का ग्लो बढ़ जाता है। वाइटनिंग प्रॉपर्टी वाले टूथपेस्ट सनटैन को दूर करने में फायदेमंद है।
Show
comments