रांची। राज्य में संक्रमण के बढते फैलाव को नियंत्रित करने के लिए झारखंड के व्यापारी सप्ताह तीन दिन (शुक्र,शनि एवं रविवार) स्वत: अपनी दुकान बंद रखेंगे। ऐसे में सप्ताह में केवल चार दिन (सोम, मंगल, बुध एवं गुरुवार) ही व्यापार होंगे। यह निर्णय फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज ने लिया है। प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी गई। चैंबर ने अपील किया है कि आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर अन्य दुकान/प्रतिष्ठान तीन दिन संपूर्ण रूप से बंद रखें। चार दिन व्यापार संचालन के दौरान सभी व्यापारियों व उद्यमियों से अपनी दुकानों-ईकाई में सरकार/जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित सभी सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखने की भी अपील की गई।

प्रेस वार्ता में चैंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी, महासचिव धीरज तनेजा, सह सचिव मुकेश अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य रोहित अग्रवाल, प्रवीण लोहिया, नवजोत अलंग, थोक वस्त्र विक्रेता संघ के अध्यक्ष अनिल जालान, क्रेडाई अध्यक्ष बिजय अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version