नई दिल्ली। कुछ लोगों का कहना है कि घर में रखे फ्रिज और प्याज से भी ब्लैक फंगस (Black Fungus) हो सकता।
दरअसल, फेसबुक पर वायरल एक पोस्ट में ये दावा किया जा रहा है कि, ‘घरेलू ब्लैक फंगस से सावधान रहें। अक्सर जब आप प्याज खरीदते हैं, तो आपने उस पर एक काली परत जरूर देखी होगी, ये ब्लैक फंगस है। रेफ्रिजरेटर के अंदर रबर पर दिखाई देने वाली काली फिल्म भी ब्लैक फंगस है। अगर इस पर ध्यान न दिया जाए तो यह काला फंगस फ्रिज में रखे खाद्य पदार्थों के जरिए आपके शरीर में आसानी से घुस सकता है।’
लेकिन आपको बता दे कि इस दावे की पड़ताल करने पर पता चला कि रेफ्रिजरेटर के अंदर एक काला मोल्ड बनाने वाला फंगस और प्याज पर काली परत बनाने वाला फंगस, म्यूकोर माइकोसिस का कारण बनने वाले फंगस से बिल्कुल अलग है।
इस बात से ये साबित होता है कि फेसबुक पर वायरल ये दावा झूठा है, और इसमें कोई सच्चाई नहीं है। इस कुछ लोगों ने सिर्फ जनता के मन में डर पैदा करने के लिए वायरल किया है।