वॉशिंगटन।  अमेरिका के ओहियो  में कोरोना वैक्सीन की सिर्फ एक डोज  के चलते एक 22 वर्षीय महिला करोड़ों की मालकिन बन गई है. इस महिला को सरकार द्वारा वैक्सीनेशन को प्रमोट करने के लिए शुरू की गई लॉटरी योजना के फर्स्ट विनर के तौर पर चुना गया है.

दरअसल, वैक्सीनेशन  के प्रति लोगों में जागरुकता पैदा करने के लिए सरकार ने यह योजना शुरू की थी जिसमें पहले पुरस्कार विजेताओं की घोषणा गुरुवार को की गई. ओहियो के गवर्नर माइक डीवाइन ने बताया कि फर्स्ट प्राइज जीतने वाले 22 वर्षीय महिला को एक मिलियन डॉलर (करीब साढ़े सात करोड़ रुपए) मिलेंगे. उसने अभी वैक्सीन का एक डोज लगवाया है.

 रातोंरात करोड़ों की मालकिन बनने वालीं Abbigail Bugenske को विश्वास ही नहीं हो रहा है कि वैक्सीन की एक डोज ने उन्हे इतनी चीजें दिला दी।

आपको बता दे कि  इस योजना की शुरुआत के मौके पर गवर्नर माइक डीवाइन ने कहा था कि उनका उद्देश्य लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करना है, क्योंकि अधिकांश इसमें रुचि नहीं दिखा रहे हैं. उन्होंने बताया था कि ऐसे पांच लोगों को लॉटरी के जरिए चुना जाएगा, जिन्होंने वैक्सीन की कम से कम एक डोज लगवाई है.

Show comments
Share.
Exit mobile version