एमपी। मध्य प्रदेश के रीवा में जंगली मशरूम की सब्जी खाने से एक परिवार के 20 लोग बीमार हो गए. उल्टी और दस्त की शिकायत पर सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल इनकी हालत खतरे से बाहर हैं. जानकारी के मुताबिक मशरूम की मसालेदार सब्जी खाने से उनकी हालत बिगड़ी. बीमार लोगों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.

यह मामला रीवा जिले से 65 किलोमीटर दूर बिछरहटा गांव का है. यहां पर कुछ बच्चे जंगल से बांस के पेड़ में लगे मशरूम को तोड़कर घर लाए थे.  जिसकी महिलाओं ने मसालेदार सब्जी बनाई थी. घर के सदस्यों के साथ आसपास के लोगों ने भी सब्जी खाई थी.  सब्जी खाने के बाद अचानक एक-एक करके उनकी हालत बिगड़ने लगी.  सभी लोगों को उल्टी व दस्त होने लगी.

इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच हुआ है. कई लोगों की तबियत खराब हो गई फिर देर रात सभी को इलाज के लिए मऊगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. डॉक्टरों के मुताबिक फूड प्वॉइजनिंग की वजह से उनकी हालत खराब हुई है.

डॉक्टरों का कहना है कि जंगलों में पाए जाने वाले कुछ मशरूम जहरीले होते हैं.  जिनमें बैक्टीरिया पाए जाते हैं. इनका सेवन करने से फूड प्वॉइजनिंग की आशंका होती है. फिलहाल सभी लोग खतरे से बाहर हैं जल्द ही सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी

Show comments
Share.
Exit mobile version