रांची। सेल की आंतरिक परामर्शदात्री संस्था सेंटर फॉर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सेट), एवं एम.टी.आई. रांची द्वारा कल सुबह सॅटॅलाइट कॉलोनी एवं श्यामली में फिटनेस वॉक का आयोजन किया गया।

श्री जगदीश अरोड़ा, कार्यपालक निदेशक (सेट) के नेतृत्व में लगभग 30 कर्मचारियों ने सैटेलाइट टाउनशिप स्थित इस्पात छात्रावास से वॉक का शुभारंभ किया। श्यामली कॉलोनी में इस्पात भवन होते हुये लगभग 5 किमी की दूरी तय कर पुन: इस्पात छात्रावास लौट कर सभी ने फिटनेस वॉक का भरपूर आनंद लिया। इस वॉक का उद्देश्य कर्मचारियों के दैनिक जीवन में कम से कम 30 मिनट की शारीरिक गतिविधि को शामिल करने का संकल्प लेना था। एम.टी.आई. ने श्री परशुराम साव, मुख्य महाप्रबंधक के नेतृत्व में न केवल फिट इंडिया फ्रीडम रन का कार्यशाला आयोजित किया बल्कि अपने समस्त कर्मियों के साथ ढाई किलोमीटर का वाक भी किया| कार्यशाला में विभिन्न होने वाले कार्यक्रमों की चर्चा की गयी एवं सभी कर्मियों को प्रत्येक दिन एक्सरसाइज करने की प्रेरणा दी गयी|

युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित “फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0” के तहत पूरे देश में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ को मनाने के उपलक्ष्य में सेल कर्मियों ने अपनी सक्रिय भागीदारी दिखाते हुये इन कार्यक्रमों को सफल बनाया।

सेट अगले कुछ हफ्तों में साइकिल चलाना, कार्यालय में योग, कार्यालय तक पैदल चलना आदि जैसे ओर अधिक आयोजनों की योजना बना रहा है।

Show comments
Share.
Exit mobile version