बेंगलुरु। आरएसएस समर्थक वरुण पर जानलेवा हमले के मामले में बेंगलुरु पुलिस ने छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

शहर पुलिस आयुक्त भास्कर राव ने शुक्रवार को बताया कि 22 दिसम्बर को टाउन हॉल में कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद घर लौट रहे वरुण पर कलासीपाल्यम इलाके में कुछ बाइक सवारों ने हमला किया। वरुण की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया था। पुलिस की स्पेशल टीम ने इस मामले में शुक्रवार को इरफान, अकबर, सिद्दीक, बाशा, सनाउल्लाह और सादिक को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि यह सभी आरोपित सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के समर्थक हैं। यह सीएए का समर्थन करने वाले नेताओं पर हमले करने के लिए यहां आए थे। अब इन्हें आतंकवाद रोधी इकाई को सौंप दिया जाएगा। इनका एक बड़े नेता को लक्ष्य बनाने का इरादा था लेकिन पुलिस की कड़ी सुरक्षा होने के चलते टाउन हॉल में ये आरोपित अपनी योजना को अंजाम नहीं दे पाए, इसीलिए उन्होंने अकेले वरुण को निशाना बनाया था।

Show comments
Share.
Exit mobile version