मेरठ। सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन राव भागवत को बदनाम करने पर अज्ञात लोगों के खिलाफ गुरुवार देररात एफआईआर दर्ज कराई गई है। मेरठ प्रांत के प्रचार प्रमुख अजय मित्तल ने एसएसपी से मिलकर रिपोर्ट दर्ज कराई। साइबर सेल को मामले की जांच सौंपी गई है।

आरएसएस के मेरठ प्रांत प्रचार प्रमुख अजय मित्तल ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर सरसंघचालक मोहन भागवत के नाम से एक लेख ’नया भारत का संविधान’ शीर्ष से एक लेख प्रचारित किया जा रहा है। इस लेख में वर्ण व्यवस्था का उल्लेख किया गया है। यह पूरी तरह से संघ और सरसंघचालक को बदनाम करने की साजिश है। इस लेख के बहाने संघ की नीतियों के खिलाफ झूठा अभियान चलाया जा रहा है। यह समाज में विद्वेष फैलाने का षडयंत्र है। संघ को वर्ण व्यवस्था का समर्थक बताकर दुष्प्रचार किया जा रहा है।

अजय मित्तल ने एसएसपी अजय साहनी को तहरीर देकर एफआईआर दर्ज करके कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। इस पर एसएसपी ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज करके मामले को साइबर सेल को भेज दिया। एसएसपी का कहना है कि साइबर सेल मामले की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।

Show comments
Share.
Exit mobile version