सुकमा/दंतेवाड़ा। जिले में चलाये जा रहे पूना नार्कोम अभियान (नई सुबह-नई शुरूआत) के तहत नक्सली संगठन में सक्रिय 07 नक्सलियों के द्वारा गुरुवार को नक्सल ऑपरेशन कार्यालय में नीरज कुमार टूआईसी 219वाहिनी सीआरपीएफ, किरण चव्हाण अति. पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स सुकमा एवं प्रदीप कुमार सिंघा सहायक कमाण्डेन्ट 219 वाहिनी सीआरपीएफ के समक्ष आत्मसमर्पण किया गया है।नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में चलाए जा रहे नक्सली उन्मूलन अभियान के तहत सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। इनामी एलओएस डिप्टी कमांडर महिला नक्सली ने पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

आत्मसमर्पित नक्सलियों में मड़कम मासा (मिलिशिया सदस्य), माड़वी हिरमा (मिलिशिया सदस्य) , मडक़म भीमा (मिलिशिया सदस्य, स्थायीवारंटी), मड़कम बण्डी (सीएनएम सदस्य स्थायी वारंटी), मड़कम नंदा(मिलिशिया सदस्य,स्थायी वारंटी ), सोड़ी जोगा (डीएकोएमएस सदस्य, स्थायी वारंटी) , लछिन्दर (डीएकेएमएस सदस्य, स्थायी वारंटी) शामिल हैं।

आत्मसमर्पित नक्सलीगण थाना एरर्राबोर क्षेत्र में घटित विभिन्न नक्सली गतिविधियों में शामिल रहे हैं, जिस पर न्यायालय द्वारा स्थायी वारंट जारी किया गया था। आत्मसमर्पित नक्सलियों को आत्मसमर्पण कराने में 219 वाहिनी सीआरपीएफ के आसूचना शाखा का विशेष योगदान रहा। सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन के पुनर्वास योजना के तहत प्रोत्साहन राशि व अन्य सुविधायें प्रदान किया जायेगा।

वहीं इनामी महिला नक्सली ने उप पुलिस महानिरीक्षक दंतेवाड़ा रेंज, उप पुलिस महानिरीक्षक सीआरपीएफ एवं पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।आत्मसमर्पित महिला नक्सली बतौर एलओएस डिप्टी कमांडर काफी लंबे समय से दंतेवाड़ा में सक्रिय थी। समर्पण करने वाली महिला नक्सली कुमारी कडती उर्फ रोशनी ओयाम पर तीन लाख रूपये का इनाम घोषित था।

दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि इलाके में नक्सली उन्मूलन के लिए लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान चलाया जा रहा है।लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 139 इनामी नक्सली सहित कुल 558 नक्सली आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं। आत्मसमर्पित महिला नक्सली कुमारी कड़ती उर्फ रोशनी ओयाम अनेक नक्सली घटनाओं में शामिल थी।

Show comments
Share.
Exit mobile version