News Samvad : जुलाई शुरू होने के साथ ही आपसे जुड़ी कई चीजें बदलने की संभावना है। इन चीजों का सीधा असर आपकी जेब पर देखा जाएगा।  इन बदलावों के बारे में आपको जानना बेहद होना जरूरी है। इन बदलावों में एलपीजी सिलेंडर के रेट से लेकर सीएनजी-पीएनजी की कीमतें तक शाम‍िल हैं। यह बदलाव आगामी एक जुलाई से लागू हो कते हैं।

क्रेडिट कार्ड से संबंध‍ित न‍ियम

विदेश में क्रेडिट कार्ड से हुए खर्च पर 1 जुलाई, 2023 से टीसीएस शुल्क लगाने का प्रावधान हो सकता है। इसके तहत यद‍ि आपका खर्च 7 लाख या इससे ज्‍यादा है तो आपको 20 प्रत‍िशत टीसीएस का भुगतान करना पड़ेगा। शिक्षा एवं चिकित्सा से जुड़े खर्च पर यह शुल्क घटकर 5 प्रत‍िशत रह जाएगा। विदेश में एजुकेशन के ल‍िए कर्ज लेने वाले वाले टैक्‍सपेयर्स पर 7 लाख से ज्‍यादा राशि पर 0.5 प्रत‍िशत का टीसीएस शुल्क देना होगा।

CNG-PNG की कीमतें

महीने की पहली तारीख या पहले हफ्ते के दौरान एलपीजी की तरह सीएनजी और पीएनजी की कीमत में बदलाव देखा जाता है। दिल्ली, मुंबई समेत अन्‍य शहरों में तेल कंपन‍ियां महीने के पहले हफ्ते में ही सीएनजी-पीएनजी के रेट में बदलाव करती हैं। ऐसे में उम्‍मीद की जा रही है क‍ि जुलाई में कीमत में बदलाव आ सकता है।

एलपीजी स‍िलेंडर के रेट

ऑयल मार्केट‍िंग कंपन‍ियां हर महीने की पहले तारीख को गैस स‍िलेंडर की कीमत में बदलाव करती हैं। अप्रैल, मई और जून की पहली तारीख को कमर्श‍ियल स‍िलेंडर की कीमत में कटौती की गई। लेक‍िन प‍िछले कुछ महीनों से घरेलू स‍िलेंडर के रेट में क‍िसी प्रकार का बदलाव नहीं हो रहा है। इस बार उम्‍मीद की जा रही है क‍ि कमर्श‍ियल के साथ 14 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर का रेट भी कम हो सकता है।

Show comments
Share.
Exit mobile version