कौशाम्बी। दिल्ली-हावड़ा रूट पर भरवारी क्रासिंग के पूर्वी केबिन पर बुधवार की सुबह प्रयागराज की तरफ से आ रही नंदन कानन एक्सप्रेस के आगे अचानक रेलवे ट्रैक पर पुवाल लदी रिक्शा ट्राली आ गई लेकिन ट्रेन ड्राइवर के इमरजेंसी ब्रेक लगाने से बड़ा रेल हादसा होने से बच गया। ट्रेन की टक्कर से रिक्शा ट्राली के परखच्चे उड़ गए और पुवाल का मलबा हवा में काफी दूर तक उड़ता रहा।

प्रयागराज की तरफ से आ रही नंदन कानन एक्सप्रेस आज सुबह तकरीबन 9 बजकर 30 मिनट पर जब भरवारी क्रासिंग के पूर्वी केबिन पर पहुंची, तभी अचानक रेलवे ट्रैक पर पुवाल लदी रिक्शा ट्राली आ गई। तेज रफ़्तार में ट्रेन रोकने के लिए ड्राइवर को इमरजेंसी ब्रेक लगाने पड़े। अचानक ब्रेक लगने से ट्रेन में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। ट्रेन के रुकते ही यात्री उतरकर नीचे आ गए। काफी देर तक घटना स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। घटना के बाद ट्रेन के इंजन में आई तकनीकी खराबी के चलते 15 मिनट देर से रवाना की जा सकी। फाटक बंद होने के बाद भी पुवाल लदी रिक्शा ट्राली कैसे रेलवे ट्रैक पर पहुंची, इसकी जांच शुरू की गई है।

Show comments
Share.
Exit mobile version