– तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी फोर्स तैनात की गई

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परिसर में बुधवार को छात्रसंघ चुनाव में ऑनलाइन नामांकन के सत्यापन के दौरान दो छात्रगुटों में पथराव हो गया। पथराव से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने पथराव कर रहे छात्रों को खदेड़ा। तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी फोर्स तैनात कर दी गई है।

विद्यापीठ परिसर में छात्रसंघ चुनाव में ऑनलाइन नामांकन के बाद सत्यापन का कार्य चल रहा था। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्र और कार्यकर्ता भारत माता मंदिर परिसर में बैठ कर आपस में बातें कर रहे थे। इसी दौरान उधर से समाजवादी युवजन सभा से समर्थित कार्यकर्ता गुजर रहे थे। सयुस के कार्यकर्ताओं की भीड़ में शामिल किसी युवक ने विद्यार्थी परिषद के बैठे कार्यकर्ताओं पर पत्थर फेंक दिया। इसके बाद दोनों तरफ से पथराव हो गया। इसी दौरान कुछ युवकों ने विद्यार्थी परिषद से जुड़े एक प्रत्याशी के परिजनों के होटल पर भी पथराव कर दिया। जिससे क्षेत्र में और उधर से गुजर रहे नागरिकों में भगदड़ मच गई। पथराव से कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गये।

सूचना पर मौके पर पहुंचे सिगरा थाना प्रभारी ने फोर्स के साथ मिलकर पथराव कर रहे युवकों को खदेड़ा। इस दौरान थाना प्रभारी भी जख्मी हो गये। तब तक मौके पर कई थानों की फोर्स पहुंची और इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि पथराव करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।

Show comments
Share.
Exit mobile version