नागपुर । फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नागपुर स्थित रेशमबाग कार्यालय पहुंचे। वहां चक्रवर्ती की पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में व्यस्तता के कारण सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत से मुलाकात नहीं हो सकी। उनको अन्य पदाधिकारियों से मुलाकात करके ही संतोष करना पड़ा। रेशमबाग कार्यालय में वह करीब 30 मिनट रहे। आरएसएस कार्यालय जाने का चक्रवर्ती का कार्यक्रम अचानक तय हुआ था।
चक्रवर्ती के साथ गए करीबियों ने बताया कि संघ कार्यालय आने के पीछे अभिनेता की कोई राजनीतिक वजह नहीं है।चक्रवर्ती गुरुवार सुबह 10.30 बजे अचानक नागपुर पहुंचे। एयरपोर्ट से उन्होंने सीधे रेशमबाग संघ कार्यालय का रुख किया। जहां उन्होंने संघ के जिला और क्षेत्र स्तर के पदाधिकारियों से मुलाकात की। इस अवसर पर नागपुर के जिला प्रचारक प्रसाद महानकर ने चक्रवर्ती को संघ संस्थापक डॉ. केबी हेडगेवार और द्वितीय सरसंघचालक एमएस गोलवलकर की प्रतिमा भेंट की।
उल्लेखनीय है कि फिल्मी दुनिया में आने से पहले मिथुन नक्सली आंदोलन के प्रमुख नेताओं के काफी करीब थे, लेकिन उनका जल्द ही इन नेताओं से मोहभंग हो गया। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सुभाष चक्रवर्ती से उनकी काफी निकटता रही, लेकिन वह कभी भी पार्टी के मंच पर सार्वजनिक रूप से नहीं गए। पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने मिथुन को राज्यसभा में भेजा, लेकिन उनका जल्द ही तृणमूल कांग्रेस से भी मोहभंग हो गया। उन्होंने बीस महीने में ही राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
Show
comments