वाशिंगटन। अमरीका ने भारत को सतर्क करते हुए कहा है कि जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किए जाने के बाद पाकिस्तान के चरमपंथी संगठन हमला कर सकते हैं। यह जानकारी गुरुवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
रिपोर्ट के मुताबिक, अमरीका के रक्षा मंत्रालय के एक उच्च अधिकारी ने यह बात कही है। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान इन चरमपंथी संगठनों को काबू में रखे तो इन हमलों को रोका जा सकता है।
भारत-प्रशांत सुरक्षा मामलों के सहायक रक्षा सचिव रैंडल शाइवर ने कहा कि कश्मीर पर फैसले के बाद पाकिस्तान सीमा पार हमलों को अंजाम दे सकता है। साथ ही उन्होंने कहा, ”मुझे नहीं लगता कि चीन इस तरह का कोई संघर्ष चाहेगा या उसका समर्थन करेगा।”
शाइवर कश्मीर मुद्दे पर चीन की ओर से पाकिस्तान को समर्थन देने को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे।उन्होंने कहा, ”मुझे लगता है कि कश्मीर मसले पर चीन का पाकिस्तान को समर्थन करना एक कूटनीतिक और राणनीतिक क़दम है.”
शाइवर ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर की अमरीका यात्रा पर कहा, ”वह चीन के साथ स्थिर रिश्ते चाहते हैं, लेकिन इसमें भी कोई शक नहीं है कि दोनों देशों के बीच तनाव और प्रतिस्तपर्धा है।”