नई दिल्ली। पिछले करीब एक महीने में अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. जिस वजह अडानी ग्रुप के प्रमुख गौतम की संपत्ति में भारी गिरावट आई है. एक महीने में गौतम अडानी दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपतियों की सूची में 14वें नंबर से खिसककर 19वें नंबर पर पहुंच गए हैं.

 

गौतम अडानी की संपत्ति एक महीने पहले तक 5.48 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा थी, जो अब गिरकर 4.52 लाख करोड़ रुपये रह गई है. संपत्ति में गिरावट की वजह से अडानी ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स की सूची में 19वें पायदान पर खिसक गए हैं.

शेयरों के मुख्य गिरावट की वजह sebi द्वारा उनके शेयर को फ्रीज़ करने का है।

वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी की संपत्ति 20 हजार करोड़ रुपये बढ़कर 5.86 लाख करोड़ रुपये हो गई है. मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन हैं. वे दुनिया के 12वें सबसे अमीर बिजनेसमैन हैं.

Show comments
Share.
Exit mobile version