आवेदन भरने की अंतिम तारीख 31 जनवरी 
भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के अंतर्गत आने वाले भारी पानी बोर्ड ने देश के विभिन्न हिस्सों में खाली पड़े 185 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। ये भर्तियां टेक्निकल ऑफिसर्स और स्टाइपेंडिएरी ट्रेनी के पदों के लिए हो रही हैं। जिनके लिए आवश्यक योग्यता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी 31 जनवरी 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकत हैं।

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 11 जनवरी 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 31 जनवरी 2020

रिक्त पदों की संख्या और शैक्षणिक योग्यता

पद का नाम कुल रिक्त पद शैक्षणिक योग्यता
टेक्निकल ऑफिसर-डी 28 कम से कम 60% अंकों के साथ बीई या बीटेक की डिग्री साथ में 4 साल का अनुभव
कैटेगरी-1 स्टाइपेंडरी ट्रेनी 65 केमिकल इंजीनियरिंग/मैकेनिकल इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इंस्ट्रूमेंटेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेली कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग/60% अंकों के साथ बीएससी की डिग्री जिसमें केमेस्ट्री प्रमुख विषय के रूप में लिया हो साथ ही फिजिक्स/मैथमेटिक्स/बायलॉजी सब्सिडरी सब्जेक्ट हों।
कैटेगरी-2 स्टाइपेंडरी ट्रेनी 92
विज्ञान विषय के साथ 12th की पढ़ाई (न्यूनतम 60% अंक) या दसवीं में 60% अंकों के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट।

विभागवार रिक्त पदों की विस्तृत जानकारी

टेक्निकल ऑफिसर-डी
केमिकल 21
मैकेनिकल 03
इंस्ट्रुमेंटल 02
सिविल 02
कुल 28

कैटेगरी-1 स्टाइपेंडरी ट्रेनी
केमिकल 43
मैकेनिकल 01
इलेक्ट्रिकल 07
इंस्ट्रुमेंटेशन 09
केमेस्ट्री 05
कुल 65
कैटेगरी-2 स्टाइपेंडरी ट्रेनी
प्रोसेस/प्लांट ऑपरेटर 56
कैमेस्ट्री (लैबोरेट्री) 02
इलेक्ट्रिकल 04
मैकेनिकल (फिटर) 10
मैकेनिक (मोटर व्हीकल) 01
वेल्डर 08
रिगर 03
टर्नर 02
प्लंबर 03
मेसन 02
कारपेंटर 01
कुल 92
आवेदन शुल्क राशि

अनारक्षितओबीसी- 100 रुपए
एससी, एसटी, दिव्यांग, पूर्व सैनिक, महिला उम्मीदवार- कोई शुल्क नहीं

अधिकतम आयुसीमा

टेक्निकल ऑफिसर-डी 40 साल
कैटेगरी-1 स्टाइपेंडरी ट्रेनी 18 से 24 साल
कैटेगरी-2 स्टाइपेंडरी ट्रेनी 18 से 22 साल
अधिकतम आयुसीमा में छूट

एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए- 5 साल
ओबीसी उम्मीदवारों के लिए- 3 साल

परिलब्धियां

टेक्निकल ऑफिसर-डी पे-मैट्रिक्स लेवल 11 में 67,700+महंगाई भत्ता
कैटेगरी-1 स्टाइपेंडरी ट्रेनी ट्रेनिंग के पहले साल 16,000 रु महीना, दूसरे साल 18,000 रु महीना
कैटेगरी-2 स्टाइपेंडरी ट्रेनी
ट्रेनिंग के पहले साल 10,500 रु महीना, दूसरे साल 12,500 रु महीना

चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा, लेवल 1 और लेवल 2 के स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के बाद उम्मीदवारों का चयन होगा।

महत्वपूर्ण नोट- इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी जरूरी शारीरिक मापदंड और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए भर्ती विज्ञापन में दिए गए सभी दिशा-निर्देशों को अच्छे से पढ़ लें और उसके बाद ही ऑनलाइन आवेदन करें।

Show comments
Share.
Exit mobile version