नोएडा। आद्या ऑर्गेनिक एंड मिल्क प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड 14 से 16 फरवरी तक किसानों और इसके उत्पादन में रुचि रखने वाले लोगों के लिए प्रशिक्षण का आयोजन कर रही है। इसमें कई राज्यों के उत्पादक और आर्गेनिक खेती में रुचि रखने वाले किसान और विद्यार्थी भाग लेंगे।

शुक्रवार से शुरू होने वाला यह तीन दिवसीय मल्टी लेयर फार्मिंग प्रशिक्षण शिविर का निर्देशन कृषि वैज्ञानिक आकाश चौरसिया करेंगे। यह प्रशिक्षण शिविर अन्नपूर्णा फार्म, सेक्टर-167, नोएडा में होगा। इसकी अधिक जानकारी के लिये इन मोबाइल नंबरों 9354924309, 9354924305, 9999030690 एवं 8130032014 संपर्क किया जा सकता है।

संस्था की ओर से बुधवार को बताया गया कि इस मल्टी लेयर फार्मिंग प्रशिक्षण शिविर में कृषि वैज्ञानिक आकाश और अन्य विशेषज्ञ किसानों और आर्गेनिक खेती में रुचि रखने वालों के सवालों और आशंकाओं का निदान करेंगे। साथ ही वे बताएंगे इस विधि से कैसे खेती की जाए और इससे क्या लाभ होते हैं। अब आर्गेनिक खेती और उत्पाद लोगों में ही नहीं बाजार में भी अपनी खास पहचान बना चुके हैं। कुछ खास वर्ग के लोग तो कीटनाशक और यूरिया आदि खादों के प्रयोग से उत्पादित फसलों से किनारा कर चुके हैं। वे आर्गेनिक खाद और गोबर खाद से उत्पादित उत्पादों और खाद्यान्नों का ही प्रयोग कर रहे हैं । यही नहीं अब बहुत से किसान भी इस खेती को अपना रहे हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version