नई दिल्ली। बिम्सटेक पार्टनर राष्ट्रों के लिए गुरुवार से दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित होने वाले दो दिवसीय सम्मेलन ‘ड्रग ट्रैफिकिंग से मुकाबला’ का उद्घाटन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे। सम्मेलन में समुद्री रास्ते से मादक पदार्थों की तस्करी से उत्पन्न होने वाले खतरों को समाप्त करने के लिए बहुक्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग सहित कई मुद्दों पर चर्चा होगी।

यह सम्मेलन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वर्ष 2018 में काठमांडू में आयोजित चौथे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के मद्देनजर किया जा रहा है। इसका आयोजन दिल्ली में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) कर रहा है। यह सम्मेलन बिम्सटेक के सभी सदस्य देशों को मादक पदार्थों की तस्करी से उत्पन्न होने वाले खतरों के अलावा जान-बूझकर किए गए ऐसे खतरों को समाप्त करने के लिए सामूहिक कदमों पर विचार करने का अवसर प्रदान करेगा। इसमें भाग लेने के लिए सभी बिम्सटेक राष्ट्र के प्रतिनिधिमंडलों को आमंत्रित किया गया है। साथ ही, भारत की विभिन्न केंद्रीय और राज्य दवा कानून प्रवर्तन एजेंसियों के अलावा अन्य हितधारकों को भी शामिल होने के लिए बुलाया गया है।

गौरतलब है कि बिम्सटेक एक क्षेत्रीय संगठन है जिसमें जिसमें बंगाल की खाड़ी के बांग्लादेश, भूटान, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड के अलावा कई सदस्य देश शामिल हैं। इसकी चुनौतियों में समुद्र के माध्यम से मादक पदार्थों की तस्करी है जिसके लिए भागीदार देशों के बीच संचालन और सूचना साझा करने में प्रभावी समन्वय को और मजबूत करना प्रमुख है।

Show comments
Share.
Exit mobile version