वाराणसी (उत्तर प्रदेश)।  वाराणसी में गंगा नदी का जल स्तर 72.32 मीटर पर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है, शनिवार को केंद्रीय जल आयोग ने इस बात से सबको सूचित किया।

प्रयागराज में गंगा का जलस्तर 3 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गिर रहा है. निचले इलाकों में पानी भर गया है। इस बीच, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) बाढ़ पीड़ितों के लिए बचाव और राहत अभियान चला रहा है।

इससे पहले 11 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाढ़ संबंधित स्थिति को लेकर वाराणसी प्रशासन से विस्तृत बातचीत की थी. प्रधानमंत्री ने स्थिति का जायजा लेते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर गंगा और यमुना नदियों का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है. इससे पहले गंगा के बढ़ते जलस्तर ने पटना में अलर्ट कर दिया था.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को नदी के निकट निचले इलाकों में आने वाली बाढ़ से निपटने के लिए पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए हैं. उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर गंगा और यमुना नदियों का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है. वाराणसी में आठ साल बाद गंगा नदी 72 सेंटीमीटर के स्तर पर बह रही थी।

Show comments
Share.
Exit mobile version