रांची। पारा शिक्षकों का इंतेजार अब खत्म होने को आया है। बता दें कि जानकारी मिली है कि कल मुख्यमंत्री स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शिक्षकों के लिए बड़ा फैसला लेने वाले हैं।
वहीं, शिक्षा मंत्री के तरफ से भी खबर आ रही है कि 18 अगस्त को पारा शिक्षकों की नियमनावली को अंतिम मंजूरी देकर उसे लागू किया जाएगा।
इससे 65,000 पारा शिक्षकों के स्थायीकरण और वेतनमान की समस्या खत्म हो जाएगी। साथ ही इसके, अब पारा शिक्षकों को गरीबी और भुखमरी का सामना नहीं करना पड़ेगा। अब कोई पारा शिक्षक पैसे की कमी के कारण अपनी जान नहीं गँवाएगा। अब पारा शिक्षक सीना चौड़ा कर राज्य की शिक्षा में अपना योगदान दे सकेंगे।
Show
comments