New Delhi : भारतीय रेलवे जापान के बुलेट ट्रेन मॉडल की तरह ही एक अक्टूबर से वंदेभारत ट्रेनों को 14 मिनट में साफ करेगी। ‘14 मिनट क्लीन-अप’ का उद्देश्य समय की पाबंदी और टर्नअराउंड समय में सुधार करना है।

वंदे भारत ट्रेन के प्रत्येक कोच को 14 मिनट के भीतर चार कर्मचारी साफ करेंगे। सामान्यत: ट्रेनों को साफ करने में तीन घंटे का समय लगता है। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुग्राम में एक स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों से कहा कि वंदेभारत ट्रेनों के लिए ‘14 मिनट का क्लीन-अप’ का प्रोटोकॉल तैयार किया गया है। इसे शुरुआती तौर पर 35 स्थानों पर शुरू किया गया है। बाद में इसे अन्य जगहों पर बढ़ाया जाएगा।

रेल मंत्रालय ने आज सुबह 10 बजे एक व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया। इसमें स्वयंसेवक महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि के रूप में एक घंटे का श्रमदान किया गया। इस विशाल स्वच्छता अभियान के लिए भारतीय रेलवे ने पूरे देश में लगभग 20 हजार कार्यक्रम किए।

इसे भी पढ़ें : माफिया मुख्तार अंसारी की 12 करोड़ की बेनामी संपत्ति अटैच

Show comments
Share.
Exit mobile version