बांडीपोरा। जम्मू-कश्मीर में पिछले दिनों पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी होने के कारण कई इलाके सड़क मार्ग से कटकर रह गए हैं। ऐसे में लोगों की मदद के लिए सेना ने हमेशा अपने हाथ आगे बढाये हैं। इसी क्रम में सेना ने बांडीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर से एक बीमार गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाया है। जवानों ने गर्भवती महिला को गुरेज से स्पेशलाइज्ड मेडिकल सेंटर पहुंचाया है। महिला काफी बीमार है और डॉक्टरों ने उसे एनीमिया (खून की कमी) भी बताया है।
इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है। ऐसे में इस गर्भवती महिला के लिए मसीहा बनकर आए सेना के जवानों की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ भी हो रही है।
इससे पहले बारामुला जिले के दर्दपोरा गांव में बर्फबारी में फंसी एक गर्भवती महिला की भारतीय जवानों ने मदद की थी। इस दौरान सेना के जवानों ने घंटों पैदल चलकर महिला को अस्पताल पहुंचाया था, जिसने बाद महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया था।

Show comments
Share.
Exit mobile version