गोरखपुर। तीन तलाक पर कानून बनने के बाद ऐसा समझा जाने लगा था कि शायद ही कोई अब फोन से तलाक देने की जुर्रत करेगा लेकिन रविवार को मंदिर में लगे मुख्यमंत्री दरबार के दौरान एक ऐसा वाकया आया, जिससे कानून को न मानने और मनमानी करने की कसम खाने वाले जैसे एक शख्स की तस्वीर सामने आ गयी।

22 वर्षीय शेख अलजोहरा ने गुहार लगाई कि उनके पति ने दहेज में बाइक की मांग न पूरी करने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया। जब पुलिस में शिकायत की तो मोबाइल पर कॉल कर तीन तलाक दे दिया। अब दूसरी शादी कर कर मुकदमा वापस लेने के लिए प्रताड़ित कर रहा है। सिक्टौर निवासी गोलू बिलख उठा। बोला उसके चाचा मोनू पुत्र रामकिशुन उसके पिता और मां की पैतृक जमीन में उसे और उसके भाईयों को हिस्सा नहीं दे रहे हैं। इन मामलों में मुख्यमंत्री ने डीएम को कार्रवाई का आदेश दिया।

गुहार लगाने वालों में एक वायुसेना से सेवानिवृत पूर्व सैनिक भी रहा। महादेव झारखण्डी निवासी एकादशी ने सेवानिवृत के बाद मिली रकम से 1995 में 22 डिसमिल जमीन घर बनाने के लिए खरीदने से जुड़ा मामला उठाया और कुछ भूमाफियाओं के जमीन पर कब्जा जमाने की शिकायत की। मुख्यमंत्री द्वारा लगाए गए जनता दरबार मे 200 से अधिक फरियादी आये थे। इनको एक एककर सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने न्याय का भरोसा और उच्चाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया।

Show comments
Share.
Exit mobile version