गुवाहाटी। महानगर के दिसपुर थाना क्षेत्र के वशिष्ठपुर एक नम्बर बाइलेन के दो नम्बर मकान में गुरुवार दोपहर लगी भीषण आग में झुलसने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। आग बुझाए जाने के बाद दोनों बच्चों के शव एक-दूसरे से लिपटे हुए मिले। पुलिस और अग्निशमन की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनेवाल ने कामरूप (मेट्रो) जिला उपायुक्त बिश्वजीत पेगू को घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

पुलिस के अनुसार जियोलॉजिस्ट तुषार गोस्वामी और पत्नी शिल्पी गोस्वामी के घर में दोपहर करीब एक बजे आग लग गई। इस बीच घर में रखा रसोई गैस सिलेंडर भी फट गया। इस वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया। हादसे के वक्त दम्पति घर में मौजूद नहीं थे। घर में उनके चार और सात वर्षीय दो बेटे के साथ बच्चों की दादी मौजूद थीं।

आग के दौरान वृद्ध महिला किसी तरह जान बचाकर घर से बाहर निकल गई लेकिन दोनों बच्चे आग की लपटों में घिर गए। इसकी सूचना पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची अग्निशमन की 10 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मृतक बच्चों की पहचान ईशान गोस्वामी और ईवन गोस्वामी के रूप में हुई है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि सूचना के एक घंटे बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इतना ही नहीं कुछ ही देर में वाहन का पानी भी खत्म हो गया। पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर हादसे की जांच-पड़ताल कर रही है।

Show comments
Share.
Exit mobile version