नई दिल्ली। देश में जहां एक ओर कोरोना महामारी से लोग परेशान है वही दूसरी ओर बाबा रामदेव एलोपैथी से परेशान है और एलोपैथी बाबा रामदेव से।

दरअसल, बाबा रामदेव का कहना है कि एलोपैथी की सारी दवाइयाँ कोरोना के मरीजों पर फेल हो चुकी है, वही पतंजलि की दवाओं ने कितने मरीजों की जान बचाई है। साथ ही उन्होंने एलोपैथी के सभी डॉक्टरों को ‘हत्यारा’ कहकर संबोधित किया।

इसपर IMA इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने पलटवार करते हुए कहा कि देश में कोरोना के नाम पर लोगों को डरा कर बाबा रामदेव अवैध दवाइयाँ बेच रहे है।

इनके इस नोक झोंक के बीच में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने रामदेव को एलोपैथी और एलोपैथिक डॉक्टरों के खिलाफ उनकी कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए मानहानि का नोटिस भेजा है, जिसमें 15 दिनों के भीतर माफी या उनसे 1,000 करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की गई है।

Show comments
Share.
Exit mobile version